ईद के उपलक्ष्य पर स्टेशन कैंपस में समाजसेवी लूतफुल ने जरूरतमंदों के बीच परोसा भोजन
समाज सेवी लूतफुल हक ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के मदद और सहयोग करने में उनका हाथ हमेशा आगे रहता है।
पाकुड़। पाकुड़ शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी लूतफुल हक ने ईद के उपलक्ष पर सोमवार के संध्या सात बजे पाकुड़ रेलवे स्टेशन कैंपस पहुंचकर गरीब, जरूरतमंद लोगों के बीच अपने हाथों से भोजन परोसा। रेलवे स्टेशन कैंपस में शाम 7:00 बजे सैकड़ों गरीब, जरूरतमंद लोगों के बीच लूतफुल ने उनकी थाली में भोजन परोस कर खिलाया।
ऐसे तो लुत्फुल हक के द्वारा हर रोज रात में गरीब तबके के लोगों को एक वक्त का रात का भोजन मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन आज ईद के खास मौके पर खास व्यंजन के साथ सेवई ,मिठाई भी जरूरतमंद लोगों को खिलाया गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता हिसाबी राय, राणा शुक्ला सहित कई लोगों ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना सहयोग दिया । इस मौके पर समाज सेवी लूतफुल हक ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के मदद और सहयोग करने में उनका हाथ हमेशा आगे रहता है।
गरीबों को मदद करने में उन्हें काफी खुशी और सुकून मिलती है ।आज ईद का त्यौहार है इसलिए सोचा कि क्यों ना ईद की खुशियां गरीबों के बीच पहुंचकर मनाई जाए। इसी सिलसिले में गरीब, लाचार, बेबस, जरूरतमंद के साथ ईद की खुशी बांटने पहुंचा हूं।आज के दिन कोई गरीब भूखा ना सोए यह भी हमे याद रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज गरीबों के लिए खास व्यंजन तैयार कर उन्हें उनके साथ खाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।