ताज़ा-ख़बर

आदित्यपुर में सिक्योरिटी गार्ड पर हमले के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रिपोर्ट: MANISH 3 दिन पहलेअपराध

पुलिस इस मामले में अन्य अभियुक्तों की भी तलाश कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

आदित्यपुर में सिक्योरिटी गार्ड पर हमले के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

आदित्यपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलम सिटी में सिक्योरिटी गार्ड शैलेंद्र शर्मा पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 18 जून 2024 की है जब शैलेंद्र शर्मा पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इस मामले में आदित्यपुर थाना में कांड संख्या 212/24, दिनांक 22.06.2024 को भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 325, 307, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा की जा रही जांच के क्रम में इस केस के नामजद अभियुक्त विनीत कुमार (उम्र 26 वर्ष), पिता- अनिल कुमार, निवासी 13/01/08, आदित्यपुर-2, रोड नंबर-21, पीपल पेड़ के पास, थाना- आरआईटी, जिला- सरायकेला-खरसावां को कल यानी 4 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में अन्य अभियुक्तों की भी तलाश कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

इन्हें भी पढ़ें.