गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर गोल्ड हाउस प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर से मांगी प्रोटेक्शन मनी एक करोड़ रूपए
राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की थी धमकी, जांच में जुटी शहर थाना पुलिस

मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनीनगर के स्वर्ण कारोबारी से गैंगस्टर प्रिंस ख़ान के नाम पर रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के पंचमुहान स्थित गोल्ड हाउस ज्वेलरी प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर रंजीत सोनी ने कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने से संबंधित रिपोर्ट शहर थाना में दर्ज कराई है।
इधर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार के अनुसार गैंगस्टर प्रिंस खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से रंजीत सोनी को एक वॉइस मैसेज वॉट्सएप पर भेजकर एक करोड़ रुपये बतौर प्रोटेक्शन मनी की मांग की है। वॉइस मैसेज में रंगदारी नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। मामला बीते रात 9 बजे के आसपास की है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है।
पुलिस ने गोल्ड हाउस ज्वेलरी प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर रंजीत सोनी की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। पुलिस गैंगस्टर प्रिंस खान से जुड़े नेटवर्क व उसके स्थानीय लिंक को खंगालने में जुटी हुई है।