ताज़ा-ख़बर

घने कोहरे में औरैया में भीषण हादसा, मोपेड-बाइक की टक्कर से तीन की मौत, हेलमेट भी क्षतिग्रस्त

रिपोर्ट: VBN News Desk3 घंटे पहलेदेश

कोहरे ने ली तीन जानें, दिबियापुर-फफूंद मार्ग पर आमने-सामने की टक्कर से मातम

घने कोहरे में औरैया में भीषण हादसा, मोपेड-बाइक की टक्कर से तीन की मौत, हेलमेट भी क्षतिग्रस्त

उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में कोहरे ने एक बार फिर कहर बरपाया है। दिबियापुर-फफूंद मार्ग पर बंबा के पास घने कोहरे के बीच मोपेड और बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फफूंद थाना क्षेत्र के गांव भाऊपुर निवासी 45 वर्षीय रामवीर पुत्र अमर सिंह अपने भांजे 40 वर्षीय तेज सिंह पुत्र मूरतलाल, निवासी गांव पंडपुर थाना सहार, के साथ मोपेड से भाऊपुर जा रहे थे। इसी दौरान फफूंद थाना क्षेत्र के गांव बिलरई निवासी 18 वर्षीय अजय राजपूत पुत्र रामशरण बाइक से फफूंद बाजार की ओर जा रहा था। घना कोहरा होने के कारण बंबा के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फफूंद ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने तेज सिंह और अजय राजपूत को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामवीर को मेडिकल कॉलेज चिचौली रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान रात करीब 10 बजे उसकी भी मौत हो गई। फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय दोनों वाहनों की रफ्तार लगभग 50-60 किमी प्रति घंटे थी। घटनास्थल से क्षतिग्रस्त हेलमेट भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें.