ताज़ा-ख़बर

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में हाई अलर्ट

रिपोर्ट: VBN News Desk4 घंटे पहलेदेश

सांबा जिले में आईबी के पास ड्रोन की घुसपैठ, नारकोटिक्स व हथियार गिराए जाने की आशंका में कॉर्डन-एंड-सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में हाई अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर संदिग्ध गतिविधि सामने आई है। अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की ओर स्थित चक भूरा पोस्ट से एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश करता देखा गया। ड्रोन कुछ मिनट तक घगवाल सेक्टर के रीगल गांव के ऊपर निम्न ऊँचाई पर मंडराता रहा और फिर वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया। ड्रोन की इस घुसपैठ ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड में ला दिया है क्योंकि पिछले कई मामलों में सीमा पार से हथियार, गोलाबारूद या नारकोटिक्स सप्लाई करने के लिए ड्रोन का उपयोग किया गया है। ड्रोन के लौटने के तुरंत बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) और स्थानीय पुलिस ने इलाके को घेरकर कॉर्डन-एंड-सर्च ऑपरेशन शुरू किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी तरह का संदिग्ध पैकेट इलाके में न गिराया गया हो। शनिवार सुबह भी सुरक्षा बलों की तलाशी अभियान जारी रहा। सूत्रों के अनुसार सीमा पार से ड्रोन गतिविधि बीते महीनों में लगातार बढ़ी है, जिसे भारत की सुरक्षा प्रणाली को चुनौती देने की कोशिश माना जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि ड्रोन की दिशा, ऊँचाई और संभावित उद्देश्य का पता लगाने के लिए तकनीकी विश्लेषण भी किया जा रहा है। यह घटना भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ती ड्रोन घुसपैठों को लेकर चिंताओं को एक बार फिर गहरा करती है।

इन्हें भी पढ़ें.