ताज़ा-ख़बर

पाकुड़ जिला ऑटो-ई-रिक्शा ऑनर्स, चालक एसोसिएशन की बैठक संपन्न

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार10 दिन पहलेझारखण्ड

समस्याओं पर हुई चर्चा

पाकुड़ जिला ऑटो-ई-रिक्शा ऑनर्स, चालक एसोसिएशन की बैठक संपन्न

पाकुड़। पाकुड़ जिला ऑटो-ई-रिक्शा ऑनर्स, चालक एसोसिएशन की बैठक रविवार को रेलवे स्टेशन परिसर स्थित ऑटो पड़ाव में हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने की। बैठक में संगठन के सचिव अनिकेत गोस्वामी, ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के सचिव राणा शुक्ला, पड़ाव प्रबंधक मोनी कुमार सिंह, सादेकुल आलम, सादेकुल शेख, शब्बीर हुसैन समेत कई पदाधिकारी और दर्जनों चालक व मालिक शामिल हुए।

बैठक में जानकीनगर, चांचकी, कदमसार, झिकरहाटी, नारायणखोर, चांदपुर, इलामी, मनीरामपुर समेत विभिन्न इलाकों से चालक और मालिक मौजूद रहे। बैठक में 22 अप्रैल को जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी एवं नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी की उपस्थिति में हुई बैठक के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई।निर्णय लिया गया कि जिन ऑटो-ई-रिक्शा का कागजात दुरुस्त नहीं है, उनके लिए 15 सितंबर को रेलवे स्टेशन परिसर स्थित स्टैंड में कैंप लगाया जाएगा, ताकि चालकों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। वहीं चालकों ने सरकार द्वारा निर्धारित वर्दी—ऑटो चालकों के लिए खाकी और ई-रिक्शा चालकों के लिए नीले रंग की नामांकित वर्दी—विश्वकर्मा पूजा तक बनवाने का आश्वासन दिया।

बैठक में शहर की यातायात समस्या और स्टैंड निर्माण का मुद्दा भी उठा। तय हुआ कि मालगोदाम रोड ओवरब्रिज के नीचे लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए रेलवे की खाली जमीन पर स्थायी ऑटो स्टैंड निर्माण की मांग मंडल रेल प्रबंधक हावड़ा और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हावड़ा से की जाएगी। इसी तरह, चांदपुर की ओर जाने वाले यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए वहां सरकारी जमीन पर ऑटो-ई-रिक्शा स्टैंड की मांग उपायुक्त से की जाएगी।सबसे अहम चर्चा 28 सितंबर 2024 को तत्कालीन उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में पारित प्रस्ताव पर हुई। प्रस्ताव में अवैध (बिना पंजीकरण) ऑटो-ई-रिक्शा परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और चांदपुर चेकपोस्ट पर रोकथाम की बात कही गई थी। इसी स्थल पर ऑटो-ई-रिक्शा स्टैंड निर्माण का विषय भी उठाया गया था। संगठन ने निर्णय लिया कि इस बार वर्तमान उपायुक्त मनीष कुमार को मांगपत्र सौंपकर चांदपुर बॉर्डर पर स्टैंड निर्माण की मांग दोहराई जाएगी। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रभार ग्रहण करने के दिन ही चांदपुर बॉर्डर का निरीक्षण किया था और नगर परिषद की ओर से सफाई अभियान भी चलवाया गया था। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि ऑटो-ई-रिक्शा चालकों और मालिकों की समस्याओं को लेकर संगठन लगातार सक्रिय है। हम चाहते हैं कि चालक वर्ग को कागजात दुरुस्त करने में सुविधा मिले और उन्हें कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और स्थायी स्टैंड निर्माण के लिए संगठन हर स्तर पर आवाज उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि अवैध ऑटो परिचालन पर रोक जरूरी है, तभी पंजीकृत चालकों को न्याय मिल पाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.