पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार सैनिकों- पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को उपलब्ध कराएगा विधिक सेवा : रजी अहमद राजू
वीर परिवार सहायता योजना के तहत पूर्व सैनिकों को विधिक सेवा के लिए किया गया जागरूक

मेदिनीनगर (पलामू) : नालसा वीर परिवार सहायता योजना के अंतर्गत हुसैनाबाद प्रखंड के कचरा, कामगारपुर सहित अन्य गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व पीएलवी रजी अहमद उर्फ राजू खान, पीएलवी रबीन्द्र ठाकुर, भोला नाथ शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
जागरूकता अभियान में भूतपूर्व सैनिकों सहित महिलाओं व पुरूषों को नालसा व झालसा के निर्देश पर डालसा पलामू के तत्वावधान में आयोजित विभिन योजनाओं व विधिक सहायता के बारे में जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्रधिकार के माध्यम से विधिक सहायता के लिए स्वयं या पीएलवी के माध्यम से लाभ उठाने की बात कही गई।
कहा गया कि कोई भी भारतीय सैनिक या पूर्व सैनिक के परिवार को किसी भी प्रकार के विधिक सहायता की जरूरत है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें सहायता विधिक सहायता उपलब्ध कराने को आगे आएगा। मौके पर पूर्व सैनिक कुमार जितेन्द्र नारायण सिंह, पूर्व सैनिक सतेंद्र ठाकुर, पूर्व सैनिक गौरी शंकर प्रसाद, पूर्व सैनिक सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व सैनिक अनिल ठाकुर, अम्बरीश कुमार, कुंदन कुमार, गुंजन कुमार, दीपक कुमार, सतेंद्र सिंह, शैलेश सिंह, बिहारी राम, आरती कुमारी सहित कई मौजूद थे।