पानी के लिए तरस रहे हैं एमएम सीएच के मरीज : रूचिर तिवारी
पलामू के मंत्री मस्त जनता और मरीज पस्त : भाकपा

मेदिनीनगर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव, डाल्टनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी सोमवार को रात्री 8:30 बजे एमएमसीएच का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के क्रम में वार्ड में जाकर मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात भी किया एवं उन्हें संतावना दिया। निरीक्षण के क्रम में पाया कि अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार रहता है एवं और बदबू भी आती रहती हैं। वहीं मरीजों ने बताया कि अस्पताल में पानी की भीषण संकट है। मरीज और उसके अटेंडेंट पानी लेने के लिए स्टेशन रोड जाते हैं। प्रमंडल का इतना बड़ा अस्पताल का यह हाल है। जबकि सरकार के मंत्री पलामू के है। भाजपा के विधायक और सांसद विकास का दावा कर रहे हैं। महीना में 2 दिन भाजपा के पूर्व मंत्री का पलामू में मीटिंग होता है लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल बयान बाजी ।भाजपा सरकार की तरह ही हेमंत सरकार भी निरंकुश हो गया है। अस्पताल अधीक्षक सिर्फ अपने पद पर बैठकर वेतन है। मेडिकल कॉलेज में मरीजों के हो रही और परेशानी की ओर इनका ध्यान नहीं है। स्वास्थ्य जैसी व्यवस्था के साथ ये लोग खिलवाड़ करके रखे हैं।