मंदिर हेतु भूमि दान करने वाले मथुरा तिवारी के वंशजो को नहीं है कोई आपत्ति
श्री तिवारी ने कहा कि कि मंदिर धर्म को जोड़ने का कार्य करती है, तोड़ने का नहीं और जो राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव जो यह ठानी है उसकी हम सराहना करते हैं। इस सम्मान समारोह में भूमि दान करने वाले स्व मथुरा तिवारी जी के वंशज त्रिपुरारी तिवारी जी, रुचिर तिवारी जी, शिवध्यान तिवारी, पपड़ तिवारी जी के साथ राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के प्रदेश संरक्षक मुकेश तिवारी,प्रदेश पर्यवेक्षक अभिषेक तिवारी प्रमंडलीय उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ब्राह्मण, अरविंद पांडे, अंकित पांडे, संजीत पांडे सहित दर्जनों परशुराम भक्त उपस्थित रहें।

Palamu : पलामू राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव पलामू के द्वारा पलामू की धरती पर भव्य परशुराम मंदिर का निर्माण किया जाना है। जिसका भूमि पूजन बीते 3 मई दिन बुधवार को किया जा चुका है, जिसमें समाज के सभी लोगों का उत्साह देखने को मिला इस भूमि पूजन कार्यक्रम में हजारो लोगों ने शामिल हो कर इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने का काम किया। इसी कड़ी में भूमि दानदाता स्व पण्डित मथुरा तिवारी जी के वंशजों को राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव ने अपनों के सम्मान अपनों से अभियान के तहत उनके द्वार पहुँच कर उनके वशंजो को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया। स्व मथुरा तिवारी जी के भतीजा अधिवक्ता त्रिपुरारी तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के द्वारा जो मेरे वंशज के दान किए गए भूमि पर जो परशुराम मंदिर बना रही है उसमे मेरे किसी भी कूल खानदान की कोई आपत्ति नहीं है, हम सभी स्व मथुरा तिवारी जी के वंशज मंदिर निर्माण कार्य में राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। वहीँ सिपिआई नेता जिला सचिव रुचिर तिवारी ने कहा कि आपसी मतभेद को दूर कर लिया गया है, अब किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है हम राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के साथ हैं मंदिर निर्माण कार्य में हर कदम पर खड़े रहेंगे। आगे श्री तिवारी ने कहा कि कि मंदिर धर्म को जोड़ने का कार्य करती है, तोड़ने का नहीं और जो राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव जो यह ठानी है उसकी हम सराहना करते हैं। इस सम्मान समारोह में भूमि दान करने वाले स्व मथुरा तिवारी जी के वंशज त्रिपुरारी तिवारी जी, रुचिर तिवारी जी, शिवध्यान तिवारी, पपड़ तिवारी जी के साथ राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के प्रदेश संरक्षक मुकेश तिवारी,प्रदेश पर्यवेक्षक अभिषेक तिवारी प्रमंडलीय उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ब्राह्मण, अरविंद पांडे, अंकित पांडे, संजीत पांडे सहित दर्जनों परशुराम भक्त उपस्थित रहें।