ताज़ा-ख़बर

पलामू लूटकांड का खुलासा, किराएदार ही निकला मास्टरमाइंड, छह दिनों में चार लुटेरे गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेअपराध

फाइबर पिस्टल से बच्चे को बंधक बनाकर लूट, एसपी रीष्मा रमेशन ने खोला पूरे गैंग का काला सच

पलामू लूटकांड का खुलासा, किराएदार ही निकला मास्टरमाइंड, छह दिनों में चार लुटेरे गिरफ्तार

पलामू : जिले में सदर थाना क्षेत्र के रेडमा छेछानी में फायर ब्रिगेड कर्मी अनिल तिवारी की पत्नी पूनम तिवारी से हुई लूट का राज आखिरकार खुल गया है। पुलिस ने घटना के महज छह दिनों के भीतर मास्टरमाइंड सहित चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग सहयोगी को निरूद्ध किया गया है। लुटेरों के पास से लूट की गई ज्वेलरी, घटना में प्रयुक्त बाइक, पाँच मोबाइल फोन और एक फाइबर का पिस्टल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में चैनपुर बंदूआ का कुख्यात राजकुमार उर्फ राजू चंद्रवंशी, सचिन कुमार, ऑटो चालक विशाल कुमार और रोशन कुमार सिंह उर्फ करण शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि लूट की साजिश घर में किराए पर रहने वाले विशाल कुमार ने ही रची थी। उसने महिला की गतिविधियों पर निगरानी रखी और अपने गांव के अपराधी राजकुमार के साथ मिलकर पूरी योजना तैयार की। 18 नवंबर की दोपहर तीन बजे अपराधी पूनम तिवारी के घर पहुंचे और उनके बच्चे के सिर पर फाइबर पिस्टल सटाकर सोने के दो मंगलसूत्र, एक अंगूठी, दो चैन, एक लॉकेट और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने अधिकांश सामान बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि मास्टरमाइंड राजकुमार पर कई जिले में हत्या, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के छह से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। लूटकांड के खुलासे में शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति लाल रजवार और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

इन्हें भी पढ़ें.