पंडवा सीओ अमित झा ने एनएचएआई निर्माण कर रही भारत वाणिज्य ईस्टर्न प्रा.लि. कंपनी के खिलाफ लिया एक्शन
दुर्गावती नदी में मिट्टी डालकर सड़क पर भारी वाहनों के परिचालन का मामला

अंचल अधिकारी ने नोटिस किया जारी
मेदिनीनगर (पलामू) : पंडवा अंचल पदाधिकारी डॉ अमित कुमार झा ने एनएचएआई निर्माण कर रही कंपनी भारत वाणिज्य ईस्टर्न प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध दुर्गावती नदी के प्रवाह पर अवैध तरीके से कच्चे सड़क का निर्माण करने को ले अतिक्रमण वाद शुरू कर दिया है। उन्होंने सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 2000 की धारा 3 के तहत प्रपत्र 1 में नोटिस किया है। कंपनी के प्रबंधक को निर्देश दिया है कि 27 मार्च 2025 को अंचल अधिकारी के समक्ष पूर्वाह्न 11.30 बजे उपस्थित होकर अपना लिखित पक्ष रखें कि क्यों न उनके विरुद्ध आदेश पारित कर दिया जाए।
अंचल अधिकारी ने बताया कि स्थानीय समाचार पत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि दुर्गावती नदी के प्रवाह क्षेत्र में कंपनी ने कच्चा सड़क निर्माण कर अतिक्रमण किया है। इसमें भारी वाहनों का आवागमन भी किया जाता है। शिकायत के मद्देनजर स्थल जांच किया गया। इसमे प्राथमिक रूप से आरोप सत्य पाया गया। उक्त भूमि नदी की है।
इसमे इस तरह का निर्माण करना सरासर गलत है। इसी कारण कंपनी के विरुद्ध अतिक्रमणवाद प्रारंभ किया गया है। संतोषप्रद उत्तर अप्राप्ति की स्थिति में अतिक्रमण हटवाया जाएगा। पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के लिए वन विभाग व उपायुक्त को कारवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा।