दोस्त ने ही की, दोस्त की हत्या, पंडवा थाना पुलिस में किया गिरफ्तार, भेजा जेल
पंडवा थाना पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा

मामला 17 मई को अमानत नदी के अलकतरा फैक्ट्री के पास हत्याकांड का
मेदिनीनगर (पलामू) : पंडवा थाना की पुलिस ने पिछले 17 मई को अमानत नदी के अलकतरा फैक्ट्री के पास हुई हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व पंडवा थाना कांड सं.-35/2025, दिनांक18 मई 2025, धारा: 103(1)/238/61(2)/3 (5) भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) के तहत मामला दर्ज किया गया था। निमिया गांव के 20 फुटा क्षेत्र के रंजीत कुमार मेहता की पत्नी वादिनी 24 वर्षीया नीलम कुमारी ने अपने पति रंजीत कुमार मेहता की हत्या से संबंधित पंडवा थाना में फर्दबयान के आधार पर पंडवा थाना कांड दर्ज कराया था। प्राथमिकी में वादिनी के पति रंजीत कुमार मेहता की सिर को पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दिए जाने की जानकारी दी थी। उसने प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तगण के रूप में ब्रजकिशोर दुबे उर्फ छोटन दुबे, पिता- मालूम नहीं, सा० कंदाखाड, थाना शहर, स्थायी पता- ग्राम पुरबडीहा, थाना चैनपुर, अमन सिंह, पिता- मालूम नहीं, सा० अघोर आश्रम, थाना शहर, रामलाल मेहता, पिता- राजेश महतो, सा. निमिया, वार्ड नं-02, थाना शहर, भोला महतो, पिता- राजेश महतो, सा. निमिया, वार्ड नं-02, थाना शहर, तारामनी महतो, पिता- मालूम नहीं, वर्तमान पता- निमिया, वार्ड नं-02, थाना शहर; स्थायी पता- ग्राम ओरिया, थाना लेस्लीगंज, लालमोहन महतो, पिता- स्व० सोमारू महतो, सा० निमिया, जिला पलामू सहित 6 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि पलामू जिले अंतर्गत पंडवा थाना क्षेत्र में 17 मई को बटसारा स्थित अलकतरा फैक्ट्री के समीप मेदिनीनगर के निमिया निवासी रंजीत कुमार मेहता की हत्या के आरोप में पंडवा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह व थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति में 30 वर्षीय सोनू कुमार उर्फ रोहित कुमार, पिता बहादुर राम मेदिनीनगर स्थित निमियां के बैंक कॉलोनी व दूसरा व्यक्ति संतोष कुमार भुइयां उर्फ चिंटू ,पिता स्वर्गीय रामाराम भुइयां,पटेल नगर सुदना, मेदिनीनगर का है। अभियुक्तों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि यह घटना अमन कुमार सिंह के कहने पर की गई है। बताया कि थाना क्षेत्र के बटसारा स्थित अलकतरा फैक्ट्री के समीप निमियां निवासी रंजीत कुमार मेहता को सोनू कुमार व संतोष कुमार भुइयां ने हॉस्पिटल चौक स्थित उसके टेंपो में बैठकर 17 मई को संध्या के समय पर लोहड़ा गांव चालक रंजीत कुमार मेहता के साथ बैठकर आया। सवारी उतारकर रंजीत कुमार डालटेनगंज जाने लगा। इसी बीच रंजीत कुमार मेहता का दोस्त सोनू कुमार उर्फ रोहित जो करीबी दोस्त था व एक अन्य दोस्त संतोष कुमार भुइयां के साथ मिलकर पहले उसका गमछा से गला दबाया व पत्थर से सर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। बताया कि इसके पूर्व में भी सोनू कुमार उर्फ रोहित पर पलामू शहर थाना में कांड संख्या 58/ 2023 में आपराधिक मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि मृतक रंजीत कुमार का क्षतिग्रस्त मोबाइल ,अभियुक्त सोनू कुमार उर्फ रोहित के पास से घटनाकार्य के समय पहने गये कपड़ा एवं संतोष कुमार के द्वारा घटना आधारित समय पहने गए कपड़ा को पुलिस ने जप्त किया है। थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि पलामू एसपी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर पुलिस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए सघन अनुसंधान अभियान चलाया था। इसमें अमन सिंह व अन्य चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस अनुसंधान के क्रम में सोनू कुमार उर्फ रोहित एवं संतोष उर्फ चिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।