झाड़ियों में लगी आग से अफरा-तफरी
हवा की लपेटो के कारण आग कॉलोनी के घरों की ओर बढ़ने लगी जिसको देखकर ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए।

हिरणपुर: प्रखंड क्षेत्र के तोड़ाई स्थित सिंचाई कॉलोनी के झाड़ियों मे दोपहर को आग लग गई ,आग लगने का कारण तो पता सही से चल नहीं पाया लेकिन, इसके कारण कॉलोनी में अफरा-तफरी माहौल बन गया.
हवा की लपेटो के कारण आग कॉलोनी के घरों की ओर बढ़ने लगी जिसको देखकर ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। कॉलोनी के पुरुष, महिलाएं और बच्चों के काफी मशक्कत से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन बुझा नहीं पाए अंत काफी प्रयास के बाबजूद आग पर काबू नहीं पाने पर में अग्निशमन गाड़ी से संपर्क कर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।
इन्हें भी पढ़ें.