ताज़ा-ख़बर

राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव ने पनशाला का किया उद्धघाटन

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai800 दिन पहलेझारखण्ड

आने वाले दिनों में गर्मी को देखते हुए जरूरत के हिसाब से कई अन्य जगह पनशाला देखने को मिलेगी।

राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव ने पनशाला का किया उद्धघाटन

Medininagar :राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव पलामू जिला इकाई के द्वारा ठाकुरबाड़ी मंदिर के समीप पलामू टेम्पू हाउस के सामने पनशाला का उद्धाटन किया गया। पनशाला का उद्धघाटन राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के प्रदेश संरक्षक अजय तिवारी, प्रदेश संरक्षक मुकेश तिवारी, प्रदेश संरक्षक सत्येंद्र तिवारी, प्रदेश संरक्षक बंसत तिवारी, प्रदेश संरक्षक परमेस तिवारी, और जिलाध्यक्ष मधुकर शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। आप सभी को बताते चलें कि पलामू का तापमान पूरे भारत में अधिकतम पारा की श्रेणी में बनाय हुए हैं, इस ताप्ती गर्मी में लोगो का जीना बेहाल हो गया है, कुछ दिन पहले ही रांची रोड नवनिर्मित परशुराम मंदिर के समीप एक गावं से आए युवक पानी की कमी से बेहोश हो गया, जिसे आनन फानन में परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। इसी दिक्कत हो देखकर परशुराम सेना भार्गव के पदाधिकारीयों ने राहगीरों के लिए पनशाला खोलने का निर्णय लिया। रांची रोड पर पहली पनशाला खोली गई है जो आमजनमानस के तप्ती गला को तृप्त करने के लिए खोला गया है, आम राहगीरों को पानी के साथ गुड़, चना, मोरबा की व्यवस्था की गई है। पनशाला उद्घाटन के मुख्य उद्घाटनकर्ता समारोह मे उपस्थित प्रदेश संरक्षक सत्येन्द्र तिवारी ने कहा कि, अभी वर्तमान की स्थिति में जो पलामू में गर्मी पड़ रही है इससे ऐसी, कूलर सभी फेल हो जा रहे हैं, और मेदिनीनगर के रांची रोड से गावं से लगभग 20 हज़ार से अधिक गर्मीण अपनी काम काज खोज में शहर को पहुचते है, जिनका कोई आसियान ठीक नहीं होता है वो इधर उधर धूप में भटकते रहते हैं उन्हीं लोगों को के लिए खाश कर पनशाला का उद्धाटन किया गया है आगे श्री तिवारी ने कहा कि, गावं से काम की खोज में आए ग्रामीणों के लिए 15-20 रुपये पानी की बोतल पर देना आसान नहीं होता है, उनकी परेसानी को कम करने का प्रयास राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव कर रहीं हैं। इस मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष मधुकर शुक्ला ने बताया कि आने वाले दिनों में गर्मी को देखते हुए जरूरत के हिसाब से कई अन्य जगह पनशाला देखने को मिलेगी। इस मौके पर उपस्थित प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष अमित तिवारी, प्रदेश पर्यवेक्षक अभिषेक तिवारी, प्रमंडल उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ब्राह्मण, जिला कोषाध्यक्ष अंकित पांडे, जिला उपाध्यक्ष राजन पंडित, नगर उपाध्यक्ष रितिक चौबे, जिला अनुशासन समिति अध्यक्ष संजीत पांडे, झारखण्ड प्रशासनिक पदाधिकारी रमेश कुमार, अंकित तिवारी, मनोज तिवारी, सहित दर्जनों परशुराम भक्त रहे उपस्थित । 53.jpg

इन्हें भी पढ़ें.