ताज़ा-ख़बर

मेदिनीनगर में स्कूली बच्चों को जाम से परेशानी

रिपोर्ट: Prem Prakash13 दिन पहलेझारखण्ड

बच्चों के अभिभावकों ने भी इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है।

मेदिनीनगर में स्कूली बच्चों को जाम से परेशानी

मेदिनीनगर: शहर की सड़कों पर जाम लगना अब आम बात हो गई है। इसका सबसे अधिक प्रभाव स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है, जिन्हें स्कूल आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

विशेषकर तब, जब स्कूल बस मिशन स्कूल से होकर कचहरी की ओर जाती है। इस मार्ग में रेलवे ट्रैक पड़ता है, जहां एक रेलवे गुमटी स्थित है। ट्रेन के आवागमन के समय यह गुमटी बंद हो जाती है, और कम से कम आधे घंटे तक बंद ही रहती है। इससे स्कूली बसें जाम में फंस जाती हैं और बच्चे बस में बैठे-बैठे परेशान होते हैं।

बच्चों के अभिभावकों ने भी इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन को इस समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए स्कूली बसों के संचालन का समय और मार्ग निर्धारित करना चाहिए, ताकि बच्चों को अनावश्यक कष्ट न हो।

इन्हें भी पढ़ें.