ताज़ा-ख़बर

बरवाडीह थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

रिपोर्ट: अकरम 18 घंटे पहलेझारखण्ड

एसडीपीओ भरत राम ने स्पष्ट किया कि मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

बरवाडीह थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

बरवाडीह, लातेहार : बरवाडीह थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने की जबकि मौके पर एसडीपीओ भरत राम और थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, दोनों समुदायों के सम्मानित लोग और अखाड़ा समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में सभी ने त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। एसडीपीओ भरत राम ने स्पष्ट किया कि मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। जुलूस केवल पूर्व निर्धारित मार्ग से ही निकलेगा और अखाड़ा समिति को अपने-अपने थानों में रूट चार्ट और प्रतिभागी सदस्यों के नाम पहले ही जमा करने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के भड़काऊ भाषण और गानों पर सख्ती से रोक रहेगी और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी और मार्ग में अगर कहीं बिजली की झूलती तारें हों तो उसकी पूर्व जानकारी दी जाए। सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी सार्वजनिक, संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। किसी भी प्रकार से शांति भंग करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव सह मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के पोखरी कलां के जेनरल ख़लीफा अर्शदुल कादरी, केचकी के मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, मोरवाई कलां के मुखिया आशीष सिंह चेरो, समाजसेवी हेसामुल अंसारी, राकेश अग्रवाल, अफजल अंसारी, गुलाम असगर, नइम खान, तसलीम खान, असफाक अहमद मुन्ना, ईश्वरी सिंह, अशोक साव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.