चरनी जलाने की घटना पर भड़के लोग, 4 घंटे रहा सड़क जाम
विधायक भूषण तिर्की ने एसपी से मिलकर की दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

चैनपुर: जिले के जारी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखमपुर गांव में शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों द्वारा ईसाई धर्मावलंबियों की आस्था पर चोट पहुंचाने का मामला सामने आया है। यहां प्रभु यीशु की चरनी जलाने और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को घंटों सड़क जाम रखा था।
मामले की गंभीरता और धार्मिक संवेदनशीलता को देखते हुए गुमला विधायक भूषण तिर्की ने त्वरित संज्ञान लिया है। उन्होंने प्रशासन और जनता के बीच एक सेतु की भूमिका निभाते हुए तत्काल गुमला पुलिस अधीक्षक हारिस बिन ज़मान से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना शुक्रवार शाम करीब 8 बजे की है।
भीखमपुर गांव में क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय द्वारा प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाती हुई एक चरनी (गौशाला) बनाई गई थी। रात के अंधेरे में कुछ असामाजिक तत्वों ने इस चरनी को आग के हवाले कर दिया और बालक यीशु की मूर्ति को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
सड़क पर उतरे ग्रामीण, 4 घंटे बाधित रहा आवागमन इस घटना से ईसाई समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार सुबह 6 बजे भीखमपुर–गोविंदपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सुबह 10 बजे तक चले इस जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आम राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा और जारी थाना प्रभारी शनि कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन की सूझबूझ और समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने शांत होकर जाम हटाया। ग्रामीणों ने प्रशासन को लिखित आवेदन देकर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
विधायक भूषण तिर्की ने लिया कड़ा संज्ञान घटना की जानकारी मिलते ही गुमला विधायक भूषण तिर्की ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए शांति और न्याय सुनिश्चित करने की पहल की। विधायक ने गुमला एसपी से विशेष मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम पर चर्चा की। विधायक भूषण तिर्की ने कहा की यह घटना अत्यंत निंदनीय है और आपसी भाईचारे को बिगाड़ने की एक साजिश है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी आवश्यक है। प्रशासन ऐसे तत्वों पर इतनी कठोर कार्रवाई करे कि भविष्य में कोई भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की हिम्मत न कर सके।
विधायक की मांग पर गुमला पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है। एसपी ने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस की टीम दोषियों की पहचान में जुटी है और बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। फिलहाल प्रशासन ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है और एहतियात के तौर पर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।