ताज़ा-ख़बर

सिंधी समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव समारोह, झांकी और भंडारा में बढ़ चढ़ कर लोग हुए शामिल

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार2 दिन पहलेझारखण्ड

सिंधी समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल की झांकी के साथ सिंधी पाड़ा का भ्रमण किया ।

पाकुड़ । सिंधी धर्मशाला में रविवार की संध्या में सिंधी समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल की जयंती धूमधाम से मनाई गई । जयंती समारोह में समाज के पुरुष, महिला एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सिंधी समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल की झांकी के साथ सिंधी पाड़ा का भ्रमण किया । 58.jpg तत्पश्चात देर शाम को प्रसाद वितरण एवं रात्रि में भंडारा का आयोजन किया गया।समाज के अध्यक्ष उदय लखमानी ने कहा कि चैत्र शुक्ल द्वितीया से सिंधी नववर्ष आरम्भ होता है। इस दिन भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है।चैत्र मास को सिंधी मे चेट और चाँद को चण्ड कहा जाता है। इसलिए भगवान झूलेलाल की जयंती को चेट्टी चण्ड कहा जाता है।

मौके पर आनंद मध्यान (अन्नू बाबू), पप्पू गंगवानी, सतीश लखमानी, संजय लखमानी, गुल गंगवानी, विनोद तिर्थानी, अर्जन दास, सन्नी तिर्थानी,कैलाश मध्यान,मनीष मध्यान, गौरव विरानी,जितेंद्र लखमानी, मुरली मध्यान, संजू लालवानी, सुरेश वीरानी, गोल्डी मध्यान, श्रवण माखीजा,कांता लखमानी सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.