ताज़ा-ख़बर

BREAKING: बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 25 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढेर, एक कोबरा जवान शहीद

रिपोर्ट: VBN News Desk10 घंटे पहलेअपराध

फिलहाल पूरे इलाके में कोबरा, सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।

BREAKING: बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 25 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढेर, एक कोबरा जवान शहीद

बोकारो : जिले के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र स्थित लुगू पहाड़ के काशीटांड़ जंगल में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया जिनमें से एक की पहचान 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी के रूप में हुई है। दूसरे नक्सली की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान कोबरा-209 बटालियन के जवान प्रणेश्वर कोच शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के समय जंगल में भारी गोलीबारी हुई। फिलहाल पूरे इलाके में कोबरा, सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और जंगल के अंदर छिपे नक्सलियों की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा। वहीं नक्सलियों के खिलाफ यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.