ताज़ा-ख़बर

खरसावाँ शहीद दिवस से पहले पुलिस अलर्ट, एसपी ने सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा

रिपोर्ट: MANISH 15 घंटे पहलेझारखण्ड

शहीद पार्क में सुरक्षा, यातायात और पार्किंग व्यवस्था की हुई गहन समीक्षा

खरसावाँ शहीद दिवस से पहले पुलिस अलर्ट, एसपी ने सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा

सरायकेला-खरसावाँ : जिले में आगामी खरसावाँ शहीद दिवस के मद्देनज़र सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने खरसावाँ पहुंचकर कार्यक्रम स्थल और आसपास की सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने शहीद पार्क में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन यंत्रों, आगंतुकों के वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल, रूट लाइन तथा सुगम यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शहीद दिवस के अवसर पर किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। भीड़ नियंत्रण, यातायात संचालन और आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम समय रहते पूर्ण किए जाएं। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ ड्यूटी निर्वहन करने और लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।

इन्हें भी पढ़ें.