चोरी हुए तीन माह के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद
पाकुड़ से वापस आने के दौरान हिरणपुर में अज्ञात महिला द्वारा बच्चे की चोरी कर लिया गया थ

हिरणपुर : हिरणपुर से चोरी हुए बच्चे को शुक्रवार सुबह पुलिस की सक्रियता से 24 घण्टे के अंदर पाकुड़ से बरामद किया गया। बच्चे को सकुशल माता पिता को सौप दिया गया। बीते बुधवार को बड़तल्ला निवासी तंजीला बीबी की तीन माह 10 दिन के बच्चे को लेकर टेम्पो से मोहनपुर की ओर जा रहा था कि वाहन में बैठे एक अज्ञात महिला ने पीड़िता व बच्चे को पाकुड़ लेकर गया।
पाकुड़ से वापस आने के दौरान हिरणपुर में अज्ञात महिला द्वारा बच्चे की चोरी कर लिया गया था। इसको लेकर पुलिस सघन जांच में जुटी हुई थी। गुप्त सूचना पर चाइल्ड लाइन के सहयोग से थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह , एसआई गौरीशंकर प्रसाद व एएसआई दिलीप कुमार मण्डल ने पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरकोल स्थित अनुज मेडिकल के निकट बच्चे को सही सलामत बरामद किया। बच्चे मिलने से माता , पिता अताउल्ला रहमान स्थित स्वजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बच्चे को सकुशल बरामद किया गया।