तिरुलडीह में स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस का सघन जांच अभियान
होटल-ढाबों में शराब और नशीले पदार्थ मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई : थाना प्रभारी

तिरुलडीह : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों, ढाबों, ठेले-खोमचे और अड्डेबाजी वाले स्थलों का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिया कि शराब और अन्य नशीले पदार्थों के सेवन और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी होटल या ढाबे में नशीले पदार्थ या शराब पाई गई तो संबंधित पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा और स्थानीय लोगों से शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। होटलों के सभी कमरों की तलाशी ली गई और ग्राहकों से पूछताछ की गई हालांकि मौके से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के मद्देनज़र विशेष चौकसी बरती जा रही है और क्षेत्र के होटलों व सार्वजनिक स्थलों की सघन जांच की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि त्योहार एवं राष्ट्रीय पर्वों के समय सुरक्षा इंतज़ाम कड़े रहना ज़रूरी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत तिरुलडीह थाना को दें।