चांडिल में ब्राउन शुगर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार, 19 पुड़िया जब्त
कपाली ओपी क्षेत्र में ब्राउन शुगर की तस्करी का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले में ब्राउन शुगर के अवैध व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चांडिल अनुमंडल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम द्वारा 31 जुलाई 2025 को कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत तमुलिया तालाब के पास बारी कॉलोनी में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान दो युवकों को ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 19 पुड़िया ब्राउन शुगर तथा 5,950 रुपये नगद बरामद किए गए हैं जो मादक पदार्थों की बिक्री से अर्जित राशि मानी जा रही है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में पहला मोनू सिंह (21 वर्ष) और दूसरा मोहम्मद सोनू आलम उर्फ दानिश (25 वर्ष) शामिल है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को 1 अगस्त 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है जिसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद बिन्हा, कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक हसनैन अंसारी, अनिता सोरेन, मोहम्मद खुर्शीद आलम, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा, टाइगर मोबाइल के विपुल कुमार तिवारी, आरक्षी सुनील हाफतगड़ा, गोपाल कृष्ण और चालक आरक्षी नलीन कुमार शामिल थे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ब्राउन शुगर और अन्य नशीले पदार्थों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।