रोहिणी आचार्य के आरोपों पर बोले चिराग: राजनीतिक मतभेद अलग, परिवार टूटना नहीं चाहिए
परिवारिक विवाद पर चिराग पासवान भावुक, लालू जी भी मेरे परिवार, बेटी की पीड़ा समझ सकता हूं

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे विवाद और रोहिणी आचार्य के लगातार ट्वीटों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बेहद भावुक प्रतिक्रिया दी है। चिराग ने कहा कि वह इस मुद्दे पर राजनीतिक टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि लालू यादव और उनका परिवार भी उनका परिवार है। उन्होंने कहा कि लालू यादव की उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए यह कलह उन्हें अवश्य विचलित कर रही होगी और इस दर्द को वह भलीभांति समझ सकते हैं क्योंकि वह स्वयं भी अपने जीवन में ऐसी ही परिस्थितियों से गुजर चुके हैं। चिराग ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं परिवार को एकजुट रखने का है। लालू जी और उनके परिवार से मेरा आत्मीय संबंध रहा है। राजनीतिक मतभेद मंच पर होते रहेंगे लेकिन परिवार नहीं टूटना चाहिए। रोहिणी आचार्य के तीखे बयानों पर चिराग ने कहा कि यदि कोई बेटी सार्वजनिक रूप से ऐसी बातें कह रही है तो वह निश्चित रूप से अपने घर में अत्यधिक पीड़ा से गुज़र रही होगी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर इस रूढ़िवादी सोच का विरोध किया कि शादी के बाद बेटियों का मायका उनका घर नहीं रहता। चिराग ने कहा कि मैं नहीं मानता कि शादी के बाद बेटी पराई हो जाती है। जिस घर में वह पली-बढ़ी वह घर भी उसका उतना ही है जितना बेटों का। उन्होंने अंत में प्रार्थना की कि लालू परिवार का विवाद जल्द सुलझ जाए और पूरा परिवार फिर एकजुट होकर खड़ा हो।