ताज़ा-ख़बर

जारी में बिजली विभाग के 11 हजार वोल्ट के तार गिरने से गरीब किसानो की मवेशीयो की हुई मौत

रिपोर्ट: VBN News Desk175 दिन पहलेझारखण्ड

किसानो और ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है

जारी में बिजली विभाग के 11 हजार वोल्ट के तार गिरने से गरीब किसानो की मवेशीयो की हुई मौत

By Sachindra

Gumla : गुमला जिला अंतर्गत जारी थाना क्षेत्र के जरडा पंचायत के पारसा तेतरटोली मे 11 हजार के बिजली तार के गिरने से शुक्रवार को तीन बैलों की मौके पर ही मौत।प्राप्त जानकारी के अनुसार पारसा तेतरटोली निवासी फुलजेन्स तिग्गा के दो एवं सेबेस्तीयन एक्का के एक बैल की मौत हो गई।पीड़ित किसानो ने जानकारी देते हुए बताया कि मावेशी चरने गया हुआ था उसी समय अचानक 11 हजार तार गिर गया जिससे तीनों बैलों की मौत हो गई l

दोनों किसान अत्यंत गरीब हैं और उन्होंने कहा कि हम किसान हैं और खेती बारी से ही हमारा आजीविका चलाते हैं हम दोबारा बैल खरीदने में असमर्थ है प्रशासन हमारी मदत करे जिससे कि हम खेती बारी कर सके और परिवार चला सके l

किसानो और ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है और यैसा हमारे साथ हमेशा होता हैं सही बिजली विभाग को इसपर ध्यान देना चाहिए और इस तरह की घटना होने पर किसानो को मूवावजा देना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें.