ताज़ा-ख़बर

स्टूडेंट फोर सेवा के आह्वान पर प्रेम ने बुजुर्ग महिला को किया रक्तदान

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार104 दिन पहलेझारखण्ड

बमभोला उपाध्याय ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने रक्तदाताओं से इस हेतु आग्रह किया।

स्टूडेंट फोर सेवा के आह्वान पर प्रेम ने बुजुर्ग महिला को किया रक्तदान

पाकुड़।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सेवा गतिविधि स्टूडेंट फ़ोर सेवा के आह्वान पर नामुपाड़ा निवासी प्रेम कहार ने एक वृद्ध मातृशक्ति के लिए रक्तदान किया। ज्ञात हो कि बुजुर्ग मातृशक्ति गंभीर रूप से बीमार है जिससे उनके शरीर में रक्त की कमी हो गई है।

मरीज के परिजनों ने विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक बमभोला उपाध्याय को रक्त की आवश्यकता की सूचना दी । बमभोला उपाध्याय ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने रक्तदाताओं से इस हेतु आग्रह किया। नियमित रक्तदाता एवं शिक्षक आनंद भगत जी के माध्यम से रौनक प्रेम कहार को रक्त की सूचना मिली।

पाकुड़ नगर स्थित रक्त अधिाकोष में उन्होंने मरीज के लिए रक्तदान किया। प्रेम ने कहा कि उनके मोहल्ले के शिक्षा एवं समाज से आनंद भगत जी निरंतर रक्तदान हेतु अपने विद्यार्थियों एवं युवाओं को जागरुक करते हैं। विद्यार्थी परिषद जैसे संगठन के माध्यम से रक्तदाता और मरीज के बीच संपर्क स्थापित होकर के हम आसानी से समाज के सहयोग हेतु रक्तदान करते हैं।

इन्हें भी पढ़ें.