प्रेमसंस मोटर नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है : पुनीत पोद्दार
ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरा है प्रेमसंस मोटर : सुरेश जैन

पलामू जिला मुख्यालय में प्रेमसंस मोटर का आउटलेट खुलना सौभाग्य : मनोज सिंह मेदिनीनगर में प्रेमसंस मोटर के 50वें आउटलेट का हुआ शुभारंभ
मेदिनीनगर (पलामू) : बुजुर्गों व ग्राहकों के आशीर्वाद से प्रेमसंस मोटर नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रतिष्ठान में दो हजार से अधिक लोग कार्यरत हैं। ग्राहकों के प्यार का नतीजा है कि प्रेमसंस मोटर का टर्नओवर एक हजार करोड़ से ज्यादा है। यह ऊर्जावान टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है। उक्त बातें प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत पोद्दार ने कही। वे मंगलवार को स्थानीय रांची रोड स्थित हवाई अड्डा के पास प्रेमसंस मोटर के 50वें आउटलेट के शुभारंभ करने के पश्चात बोल रहे थे।
आउटलेट का मुख्य अतिथि समाजसेवी व बिजनेसमैन सुरेश जैन, भाजपा के झारखंड प्रदेश मंत्री मनोज कुमार सिंह व सीएमडी पुनीत पोद्दार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पुनीत पोद्दार ने कहा कि पलामू के मेदिनीनगर से उनका बचपन से लगाव रहा है। पिता के साथ सुरेश जैन जी के यहां आया करते थे। इनसे पांच पुस्तों का संबंध है। कहा कि उनके लिए ग्राहक देवो भाव: हैं। यही कारण है कि वे हमेशा कर्मियों के बीच कहते हैं कि ग्राहकों के कारण ही हमारा व कर्मियों का घर- परिवार चल रहा है। मौके पर सीएमडी पुनीत पोद्दार के पुत्र अवध पोद्दार ने कहा कि डालटनगंज क्षेत्र में यह पांचवां आउटलेट है। पलामू में प्रेमसंस मोटर का मार्केट शेयर 50 प्रतिशत है। आगे यह 55 परसेंट होगा। कहा कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल भी उतारा जाएगा। मौके पर सुरेश जैन ने कहा कि ग्राहकों के विश्वास पर प्रेमसंस मोटर खरा उतारने का प्रयास किया है। यही कारण है कि कार की डिमांड प्रेमसंस मोटर से ही की जाती है। कहा कि आज का दिन बहुत ही सुखद है।
प्रेमसंस मोटर ने ग्राहकों का विश्वास जीतने का काम किया है। मौके पर भाजपा के झारखंड प्रदेश मंत्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पलामू जिला मुख्यालय में शोरूम खुलना सौभाग्य की बात है। आज अधिकतर लोग मारुति सुजुकी कार को ही पसंद करते हैं। यह लोगों की जरूरत बन गई है। 50वां आउटलेट खुलने पर प्रबंधन को बधाई देते हुए मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिष्ठान के कर्मी बड़े ही मिलनसार व सह्रदयी हैं। यही कारण है कि ग्राहक प्रेमसंस मोटर को अपनी पहली पसंद मानते हैं। मौके पर सीएमडी पुनीत पोद्दार ने धनंजय सिंह नामक ग्राहक को कार की चाबी प्रदान की। मौके पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य मौजूद थे।