चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी पूजा की तैयारी जोरों पर
इस वर्ष पहली बार बजरंगबली कमेटी द्वारा रामनवमी का अवसर पर चैती दुर्गा पूजा का भी आयोजन किया गया है

हिरणपुर : चैती दुर्गा पूजा व राम नवमी मेले का उद्घाटन रविवार शाम लिट्टीपाड़ा विधानसभा के विधायक माननीय हेमलाल मुर्मू ने किया, विधायक ने बताया कि हिरणपुर बाजार निकट स्थित मवेशी हाट बजरंगबली मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन वह कथा का प्रवचन भी प्रारंभ हो रही है,जो इस के लिए अच्छी बात है उन्होंने सबसे माता रानी से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की जनता के लिए सुख शांति की कामना किए एवं संदेश भी दिए की सभी को आपसी सौहार्द के साथ मिले एवं पूजा का आनंद ले व मेले कमेटी से आवश्यक जानकारी भी लिए वही कमेटी के अध्यक्ष पिंटू भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि 30 मार्च से पूजा प्रारम्भ हो गई हैं।
जो 19 अप्रेल तक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होगी। जिसमे पहला दिन कलश स्थापना , नवरात्र पूजा व सन्ध्या से सात दिवसीय रामकथा प्रारम्भ होगी । रामनवमी को लेकर छह अप्रेल को ध्वजा पूजन होगी व अपरान्ह भव्य रूप से शोभा यात्रा निकाली जाएगी । उन्होंने बताया कि सात अप्रेल को सोनभद्र (यूपी) के कलाकारों द्वारा कटप्पा मामा की नाट्य प्रस्तुति की जाएगी । इसके बाद आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम लांगड़े एनएच , दसाई दोन धार्मिक प्रवचन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होगी । इसको लेकर आवश्यक तैयारियां प्रारम्भ कर दिया गया है।
इस वर्ष पहली बार बजरंगबली कमेटी द्वारा रामनवमी का अवसर पर चैती दुर्गा पूजा का भी आयोजन किया गया है,साथ ही मेले भी लगाए जा रहे है, जिसमें तारा माछी, ड्रेगन, बच्चों का झूला, ब्रेक डांस, मीना बाजार एक से बढ़कर एक मनोरंजन का स्वरूप भी तैयार किया जा रहा हैं, कमेटी के उपाध्यक्ष बापी यादव ने बताया इस वर्ष भी भव्य रूप से पूजा महोत्सव आयोजित होगी। इसको लेकर पूजा मंडप व पंडाल का भी निर्माण कार्य भी अब अंतिम पायदान पर है।
इस मौके पर झा०मु०मो के जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, समाजसेवी नारायण भगत , विकास रविदास उज्जवल साहा,विनय भगत, सुमित भगत, लक्ष्मण साह, बाबूराम रविदास पूर्व शिक्षक मुकुंद महतो,रामलाल रविदास,राजेश भगत, विकाश रविदास, कामेश्वर रविदास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।