छऊ महोत्सव 2025 की तैयारियां शुरू, बाबा भैरव की पूजा के साथ हुआ शुभारंभ
पूजा कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला समेत कई प्रशासनिक व सांस्कृतिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सरायकेला : जिला प्रशासन द्वारा आयोजित चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव 2025 का आयोजन 11 अप्रैल से होने जा रहा है। इस अवसर पर परंपरा के अनुरूप खरकाई नदी किनारे स्थित बाबा भैरव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूजा कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला समेत कई प्रशासनिक व सांस्कृतिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। पूजा के उपरांत छऊ कलाकारों द्वारा विशेष पारंपरिक नृत्य का आयोजन किया गया जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस शुभ अवसर पर जिला प्रशासन और कला केंद्र की ओर से मिलकर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न कराई गई। कार्यक्रम में छऊ एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला मोहंती, सुदीप कुमार कवि, रूपेश साहू, नीरज पटनायक समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और छऊ कलाकार शामिल हुए। महोत्सव की तैयारी को लेकर क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल है और कलाकारों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। जिला प्रशासन ने छऊ महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और आने वाले दिनों में आयोजन को लेकर और भी कार्यक्रमों की श्रृंखला देखने को मिलेगी।