ताज़ा-ख़बर

प्रधानाध्यापक का छात्राओं से अश्लील व्हाट्सएप चैट वायरल

रिपोर्ट: VBN News Desk7 घंटे पहलेझारखण्ड

अब तक 12 से अधिक विवादित मामलों में इनका नाम आ चुका है

प्रधानाध्यापक का छात्राओं से अश्लील व्हाट्सएप चैट वायरल

पलामू, ।जिले के तरहसी प्रखंड के स्तरोनत उच्च विद्यालय सेलारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय दुबे का विवादों से हमेशा रिश्ता रहा है। प्रभार लेने के बाद से अब तक एक दर्जन से अधिक विवादित मामलों में शामिल रहने के कारण इस विद्यालय की हमेशा किरकिरी हुई है। वर्तमान में प्रभारी प्रधानाध्यापक का छात्राओं के साथ अश्लील व्हाट्सएप चैट वायरल हुआ है। इसके बाद इन्हे कार्य मुक्त करने, एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग तेज हो गई है।

हालांकि इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 20 हजार रुपए ऐठने को लेकर यह साजिश की गयी है। प्रधानाध्यापक का यह भी कहना है कि उन्होंने इस सिलसिले में साइबर थाना मेदिनीनगर में मामला भी दर्ज कराया है।

सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश महतो, सदस्य सह पूर्व अध्यक्ष कौशल शर्मा, रिटायर शिक्षक और स्थानीय निवासी बालेश्वर पांडे, ग्रामीण अजय साव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कई आरोप लगाए।

प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि बार-बार प्रधानाध्यापक की हरकत छुपायी जा रही थी, लेकिन वर्तमान में उनका छात्राओं के साथ शर्मनाक व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है। इससे स्कूल की प्रतिष्ठा तार-तार हो रही है। इस बार वे नहीं बच पाएंगे और कार्रवाई निश्चित ताैर पर हाेगी।

प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में सदस्य कौशल शर्मा ने कहा कि प्रधानाध्यापक ने छात्राओं के साथ जिस तरह से बातें की है, उस पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर प्रधानाध्यापक काे गिरफ्तार करना चाहिए और उन्हें कार्यमुक्त भी किया जाना चाहिए।

रिटायर शिक्षक बालेश्वर पांडे का कहना है कि जब से अजय दुबे ने प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार ग्रहण किए हैं, अब तक 12 से अधिक विवादित मामलों में इनका नाम आ चुका है। इस बार इनके खिलाफ संगीन आरोप लगे हैं। इस बार उनपर निश्चित रुप से कार्रवाई होनी चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें.