ताज़ा-ख़बर

मनमोहन मिनरल कंपनी गेट पर हंगामा मामले में जेएलकेएम नेता समेत 10 लोगों पर कार्रवाई की तैयारी

रिपोर्ट: MANISH 9 दिन पहलेझारखण्ड

18 मार्च को मुख्य सड़क की गई थी बाधित, घंटों फंसी थी स्कूली वैन

मनमोहन मिनरल कंपनी गेट पर हंगामा मामले में जेएलकेएम नेता समेत 10 लोगों पर कार्रवाई की तैयारी

चांडिल : नीमडीह प्रखंड के लावा गांव स्थित मनमोहन मिनरल कंपनी के गेट पर हंगामा और सड़क में गड्ढा खोदने के मामले में पुलिस ने जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव गोपेश महतो समेत 10 लोगों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। प्रशासन ने सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर जल्द कार्रवाई की चेतावनी दी है। घटना 18 मार्च की है जब कुछ लोगों ने मनमोहन मिनरल कंपनी के गेट के सामने सड़क में गड्ढा खोद दिया जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। इससे स्कूली बच्चों से भरी वैन घंटों फंसी रही जिससे अभिभावकों और ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई। नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले में निरोधात्मक कार्रवाई के तहत धारा 123 व 135 (3) के तहत अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आरोपी कानूनी प्रक्रिया में सहयोग नहीं करते हैं तो जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया है और साफ कर दिया है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों पर जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.