लिट्टीपाड़ा विधानसभा से प्रोफेसर निर्मल ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
जनता की समस्याओं को देख मजबूर होकर मेरे जैसे शिक्षित लोगों को चुनाव मैदान में उतरना पड़ा है।
पाकुड़। सिद्धू कानू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर निर्मल मुर्मू ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्वाची पदाधिकारी सह सिविल एसडीओ साइमन मरांडी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद प्रोफेसर निर्मल ने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय व राज्य स्तरीय कई ज्वलंत मुद्दा है, जो आज मंथन करने की जरूरत है। लोग आज यहां एक ही नदी, नाला, झरना, तालाब का पानी मवेशी भी पीते हैं और यहां के लोग भी पीते हैं, जो अत्यंत ही गंभीर मुद्दा है। इस पर चिंतन करने की जरूरत है। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पेयजल के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी बुनियादी समस्याओं का अंबार है। बेरोजगारी भी से लोग यहां जुझ रहे हैं। पलायन का मुद्दा दिनों दिन गहराता जा रहा है। स्थानीय नियोजन नीति, स्थानीय नीति न बनने से लोग बेरोजगार होकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
जनता की समस्याओं को देख मजबूर होकर मेरे जैसे शिक्षित लोगों को चुनाव मैदान में उतरना पड़ा है। लोगों की मांग पर मैं आज चुनाव मैदान में उतरा हूं, आज परिवर्तन की लहर है। मैं इसी घर , गांव का बेटा हूं और मैं लोगों से उम्मीद करुंगा कि लोग मुझे अपना वोट देकर मुझे मौका दें और जनता का सेवा करने का अवसर दें। निर्मल अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे।