ताज़ा-ख़बर

चैनपुर में देह व्यापार की साजिश नाकाम, दो युवक व दो युवतियां गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk13 घंटे पहलेझारखण्ड

गुमला पुलिस की सतर्कता से बची युवती, अंतर-जिला देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़

चैनपुर में देह व्यापार की साजिश नाकाम, दो युवक व दो युवतियां गिरफ्तार

गुमला : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के दलदल में एक स्थानीय युवती को धकेलने की साजिश को नाकाम कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार कर अंतर-जिला गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस को सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग एक युवती को अनैतिक व्यापार में धकेलने के उद्देश्य से चैनपुर क्षेत्र में पहुंचने वाले हैं। सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस सतर्क हुई और संभावित स्थानों पर निगरानी शुरू कर दी। इसी दौरान दुर्गा मंदिर के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ी एक अर्टिगा कार (संख्या JH03AT-9491) को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। कार में सवार दो युवक और दो युवतियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान डाल्टनगंज निवासी कैफ रज्जाक और महुआडांड़ निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है, जबकि दोनों युवतियों में एक डुमरी थाना क्षेत्र और दूसरी बोलवा टिकरा की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में अंतर-जिला नेटवर्क के संकेत मिले हैं। चैनपुर थाना प्रभारी के अनुसार यह गिरोह युवतियों को रांची सहित अन्य शहरों में भेजने की फिराक में था। पुलिस आरोपितों की निशानदेही पर इस काले कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें.