ताज़ा-ख़बर

झारखंड पुलिस की पहल पर सरायकेला-खरसावां पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

कार्यक्रम टाउन हॉल, सरायकेला में पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित की जाएगी।

झारखंड पुलिस की पहल पर सरायकेला-खरसावां पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन

सरायकेला : झारखंड पुलिस की पहल पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी 2025 (बुधवार) को टाउन हॉल, सरायकेला में किया जाएगा। यह कार्यक्रम आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में शिकायतें दर्ज करने और उनके समाधान के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति, नागरिकों से प्राप्त लिखित एवं मौखिक शिकायतों का त्वरित निपटारा तथा प्रखण्ड कार्यालय और थाना स्तर पर अधिकारियों के साथ समन्वय आदि मुख्य बिंदु होंगे। कार्यक्रम टाउन हॉल, सरायकेला में पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित की जाएगी। शिकायत दर्ज कराने के लिए निम्नलिखित माध्यमों जैसे फोन नंबर 919798302487, डायल-112, ईमेल : jssk-seraikela@jhpolice.gov.in या सोशल मीडिया एकाउंट @Saraikela Police का उपयोग करें। पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी शिकायतें दर्ज कराएं। साथ ही, उन्होंने नागरिकों से अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करने का अनुरोध किया, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पहल का लाभ उठा सकें। झारखंड पुलिस का संदेश "सेवा ही लक्ष्य।"

इन्हें भी पढ़ें.