टाटा स्टील की नीतियों पर उठे सवाल, आरजेडी ने लगाया मजदूरों के शोषण का आरोप
श्री झा ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और मजदूरों के लिए जीवन-मरण का सवाल बन गया है।
गम्हरिया : राजद के जिला प्रवक्ता मुकेश झा ने टाटा स्टील पर मजदूरों के शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कंपनी अपने स्थापना के उद्देश्यों से भटक चुकी है। जहां पहले सुदूर ग्रामीण इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, और क्रीड़ा के विकास पर ध्यान दिया जाता था, अब यह उद्देश्य अस्ताचलगामी हो चुका है। मुकेश झा ने आरोप लगाया कि टाटा स्टील ने मजदूरों के मेडिकल चेकअप का काम एक प्राइवेट एजेंसी को सौंप दिया है, जो जांच के दौरान मजदूरों को अनफिट घोषित कर देती है। इस प्रक्रिया में मजदूरों को काम से निकाल दिया जाता है, जिससे उनके जीवन यापन में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। श्री झा ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और मजदूरों के लिए जीवन-मरण का सवाल बन गया है। उन्होंने श्रमायुक्त, श्रम अधीक्षक और श्रम मंत्री से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है। मुकेश झा ने बताया कि कंपनी के इस रवैये से गरीब मजदूरों का शोषण हो रहा है और उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। उन्होंने इस मुद्दे को जल्द सुलझाने की अपील की है ताकि मजदूरों का भविष्य सुरक्षित रह सके। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए स्थानीय समाज और सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत है। मुकेश झा ने आश्वासन दिया कि राजद मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।