चाईबासा में राहुल गांधी की पेशी, 2018 की टिप्पणी को लेकर मानहानि केस में अदालत में होंगे हाजिर
भाजपा व अमित शाह पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला, राहुल गांधी की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी आज

चाईबासा : कांग्रेस नेता और गांधी परिवार के युवराज राहुल गांधी बुधवार चाईबासा पहुंच रहे हैं जहां वह चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए विशेष अदालत में एक मामले में पेश होंगे। यह मामला वर्ष 2018 में राहुल गांधी द्वारा भारतीय जनता पार्टी और अमित शाह के खिलाफ की गई कथित अमर्यादित टिप्पणी से जुड़ा है। इस टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता प्रताप कटियार ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। राहुल गांधी बुधवार देर रात रांची पहुंचे थे और उन्होंने रांची के एक प्रतिष्ठित होटल रेडीशन ब्लू में विश्राम किया। आज सुबह वह सड़क मार्ग से चाईबासा के लिए रवाना हुए हैं। चाईबासा न्यायालय में उनकी पेशी को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी की मौजूदगी को लेकर उत्साह है वहीं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस पूरे मामले की सुनवाई चाईबासा की एमपी-एमएलए विशेष अदालत में होगी। कोर्ट में पेशी के बाद राहुल गांधी की ओर से कोई सार्वजनिक सभा या कार्यक्रम तय नहीं है लेकिन स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात की संभावना जताई जा रही है।