ताज़ा-ख़बर

रीप्रिंट कर महंगे दामों पर बेचा जा रहा था बुक

रिपोर्ट: VBN News Desk5 घंटे पहलेझारखण्ड

सबसे बड़े किताब सेंटर पर रेड

रीप्रिंट कर महंगे दामों पर बेचा जा रहा था बुक

कोडरमा: जिले में कम दाम की किताबों को रीप्रिंट कर उसे अधिक मूल्य पर बेचने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कल देर रात कोडरमा जिले के सबसे बड़े किताब कारोबारी के दुकान, गोदाम और आवास पर छापेमारी की गई. एसडीओ रिया सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बलों ने दुकान और गोदाम से सैंपल इकट्ठा किया, जिसमें मूल्य रीप्रिंट किए जाने की पुष्टि हुई है.

बता दें कि यह बुक सेंटर कोडरमा जिले का सबसे बड़ा किताब कारोबारी है, जो सैकड़ों निजी स्कूलों को किताब सप्लाई करता है. शहर में चार से पांच स्थानों पर इस बुक सेंटर की अलग-अलग दुकानें संचालित हैं. इसके अलावा आवासीय परिसर में भी इसके दुकान और गोदाम का संचालन किया जाता है. आवासीय परिसर में गोदाम होने के कारण दुकान संचालक ने अपने घर को चारों तरफ से बंद कर लिया और छापेमारी करने गई टीम को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया.

इन्हें भी पढ़ें.