ताज़ा-ख़बर

जय श्री राम, बजरंग बली की जय की जयकारों से डुमरी प्रखंड के क्षेत्रो में रामनवमी शोभा यात्रा निकली गई

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेझारखण्ड

डीजे में भक्ती गानों पर राम भक्त झुमते हुए नजर आए

जय श्री राम, बजरंग बली की जय की जयकारों से डुमरी प्रखंड के क्षेत्रो में रामनवमी शोभा यात्रा निकली गई

डुमरी से भीम प्रसाद की रिपोर्ट

डुमरी प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रो में रविवार को रामनवमी पर्व शान्ति तरीके से बड़ी धूम से मनाई गई प्रकांड के लगभग सभी गांवों से रामनवमी शोभा यात्रा निकली गई और एक जगह पर झंडा मिलना किया गया वही डुमरी दुर्गा मंदिर और ब्लॉक परिसर में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर रामनवमी शोभा यात्रा निकली गई जो डुमरी से निकलकर डुमरी बस्ती, बेलटोली से होते हुए नवाडीह चौक से होते हुए चिटमिटी झंडा मिलन स्थल पहुंचे जहां डुमरी के आसपास क्षेत्र के झंडा मिलना किया गया वही डुमरी रामनवमी पूजा समिति के द्वारा भगवान राम, भगवान लक्ष्मण, माता सीता, अंगद जैसे झांकी निकाली गई जो देखने में काफी मन मोहक लग रहा था पूरा माहौल जय श्री राम, जय बजरंग बली, प्रभु श्री राम चंद्र की जय की जय घोष से गूंज उठा वही डीजे में भक्ती गानों पर राम भक्त झुमते हुए नजर आए सभी राम भक्तों ने अपने अपने हाथों में तलावार, लाटी, बलुआ के साथ जुलुश में सम्मिलित थे रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए बेलटोली और जिलिंग टोली के ग्रामीणों के द्वारा शरबत, पानी की व्यवस्था की गई थी 20.jpg

वही सुरक्षा को लेकर डुमरी डुमरी थाना बल के जवान, एसएसबी के जवान, डुमरी प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी, अंचल पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार, थाना थाना प्रभारी अनुज कुमार एसएसबी के सभाजीत सुरक्षा को लेकर शोभा यात्रा में उपस्थित थे वही डमरी थाना के द्वारा सुरक्षा को लेकर हर चौक चौराहो पर पुलिस बल के जवान उपस्थित थे वही इस दौरान मौके पर डुमरी ग्राम अध्यक्ष अनिल ताम्रकार, सुभाष ठाकुर, राजेश केशरी, साबजीलाल साहू,सतनारायण ताम्रकार, पवन केशरी, अमित सिंह, उमेश ताम्रकार, सिकेन्दर ताम्रकार, हीरा केशरी, विकाश साहू, सहित कई लोग उपस्थित थे

इन्हें भी पढ़ें.