राष्ट्रीय जनता दल प्रतिनिधिमंडल ने श्रम मंत्री को सौंपा ज्ञापन, श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर को हटाने की मांग
आरजेडी प्रतिनिधियों ने श्रम मंत्री से तत्काल जांच और उचित कार्रवाई की मांग की

जमशेदपुर : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रांतीय महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के श्रम एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव से जमशेदपुर परिसदन में मुलाकात कर विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि वर्तमान में श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर जमशेदपुर, चाईबासा और सरायकेला-खरसावां तीनों जिलों के प्रभार में हैं। आरजेडी का आरोप है कि कंपनी मालिकों के साथ मिलकर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है और सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी दर का पालन नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन देकर आयडा के तहत सड़कों और नालों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की मांग रखी गई तथा आदित्यपुर को एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र माना जाता है लेकिन आरजेडी का आरोप है कि कुछ कंपनियों को छोड़कर बाकी कंपनियां सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी दर का पालन नहीं कर रही हैं। आरजेडी प्रतिनिधियों ने श्रम मंत्री से तत्काल जांच और उचित कार्रवाई की मांग की। साथ ही यदि अविनाश ठाकुर को कोल्हान क्षेत्र से नहीं हटाया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी गई। प्रतिनिधिमंडल में महिला सेल जिला अध्यक्ष शुशिता बारीक, पूर्व जिला अध्यक्ष गाजु साव, जिला प्रवक्ता मुकेश झा, मो. खालिद, अखिलेश सिंह, आर. के. अनिल, गणेश राय, विमल दास, सकला मार्डी, सरस्वती मार्डी, वासुदेव प्रसाद, रामेश्वर सिंह यादव, रामानंद महतो, पुष्पा सिंह, राजकुमारी सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर मालाकार तथा प्रदेश महासचिव देव प्रकाश देवता सहित अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने आशा जताई कि सरकार उनकी मांगों पर शीघ्र संज्ञान लेगी और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करेगी।