ताज़ा-ख़बर

आदित्यपुर में बाथरूम के बाहर जानलेवा हमला, रवि साहनी पर चापड़ से वार, गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट: MANISH 8 घंटे पहलेअपराध

सुबह-सुबह घर के सामने हिंसक वारदात, पुलिस में शिकायत, हमलावर फरार

आदित्यपुर में बाथरूम के बाहर जानलेवा हमला, रवि साहनी पर चापड़ से वार, गंभीर रूप से घायल

आदित्यपुर : थाना क्षेत्र के इंदिरा बस्ती रोड नंबर 5 स्थित हरि ओम नगर में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज हमला सामने आया है। स्थानीय निवासी रवि साहनी पर नहाते समय दो युवकों ने अचानक चापड़ से हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को दिए आवेदन में रवि ने बताया कि वे सुबह लगभग 9:30 बजे घर के सामने बने बाथरूम में नहा रहे थे तभी राज नाग और मनसू मंडल वहां पहुंचे और बिना किसी पूर्व विवाद के उन पर चापड़ से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में रवि की आंख के ऊपर और माथे पर गहरे घाव आए। घायल रवि किसी तरह जान बचाकर दौड़ते हुए बाहर आए और पड़ोसियों की मदद से आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर प्राथमिक उपचार कराया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। आदित्यपुर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर हमले के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी हुई है।

इन्हें भी पढ़ें.