ताज़ा-ख़बर

केंद्र सरकार ने षड्यंत्र के तहत मनरेगा को कर दिया है बंद, कांग्रेस भाजपा को करेगी बेनकाब : प्रभात दुबे

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary2 घंटे पहलेझारखण्ड

विश्रामपुर कांग्रेस कमेटी ने बी मोड पर किया उपवास, दिया धरना

केंद्र सरकार ने षड्यंत्र के तहत मनरेगा को कर दिया है बंद, कांग्रेस भाजपा को करेगी बेनकाब : प्रभात दुबे

रेहला (पलामू) : विश्रामपुर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बी मोड़ पर कांग्रेसियों ने उपवास रखकर धरना दिया। धरना के साथ उपवास किया। साथ ही जन संवाद कार्यक्रम किया गया। मौके पर कांग्रेसी नेता प्रभात कुमार दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार एक षड्यंत्र के तहत मनरेगा को बंद कर दिया है। महात्मा गांधी जी के नाम को मिटाने की कोशिश की गई है। कुछ दिनों में इसके तहत चलाई जा रही योजनाओ को भी बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों में ग़रीब व असहाय परिवारों के लिए रोज़गार की गारंटी थी। मगर केंद्र की असंवेदनशील भाजपा सरकार को न मजदूरों की चिंता है और ना ही गरीबों की। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। राज्य को आर्थिक रूप से कमज़ोर कर राज्य सरकार को बदनाम करना चाहती है। मगर राज्य की जनता भाजपा की तानाशाही को अच्छी तरह समझ चुकी है।

मौके पर बैठक का संचालन कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष चौबे ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ग़रीब व किसानो की लड़ाई लड़ती आई है। आगे भी लड़ाई लड़ती रहेगी। भाजपा नाम बदलने की राजनीति कर रही है। जबकि देश महंगाई व बेरोजगारी से जूझ रहा है। उपस्थित शिक्षा विभाग के चेयरमैन श्याम नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों की पार्टी है। उनका आम जनता से कोई सरोकार नही है।

मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ऋषि पांडे, शैलेंद्र चौबे, डब्लू चौबे, राम मनोहर चौबे, चतुरी राम, बीरेन्द्र सिंह, राकेश चौबे, देवेन्द्र चौबे, बब्लू शुक्ला, आलोक चौबे, अब्बास अंसारी सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.