ताज़ा-ख़बर

चाईबासा में रिकवरी एजेंट की गोली मारकर हत्या, घर से बुलाकर मारी गई गोली, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट: VBN News Desk5 दिन पहलेअपराध

घटना के वक्त मोहल्ले में गोली चलने की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

चाईबासा में रिकवरी एजेंट की गोली मारकर हत्या, घर से बुलाकर मारी गई गोली, जांच में जुटी पुलिस

चाईबासा : सदर थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी नीमडीह में शुक्रवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने रिकवरी एजेंट सुमीत यादव को घर से बुलाकर गोली मार दी। गोली लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार सुमीत की किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी। घटना के वक्त मोहल्ले में गोली चलने की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस को सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि युवक की हालत गंभीर होने के कारण पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर सकी। देर रात जमशेदपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही सुमीत यादव ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और अपराधियों की पहचान में जुटी है।

इन्हें भी पढ़ें.