ताज़ा-ख़बर

सशक्त पंचायत नेत्री अभियान को ले एक दिवसीय कार्यशाला में सम्मानित हुए प्रतिनिधि

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार4 घंटे पहलेझारखण्ड

कार्यशाला के माध्यम से सभी मुखियागण को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है।

सशक्त पंचायत नेत्री अभियान को ले  एक दिवसीय कार्यशाला में सम्मानित हुए प्रतिनिधि

पाकुड़। प्रोजेक्ट बदलाव के तत्वावधान में रीवैम्प्ड राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत सशक्त पंचायत नेत्री अभियान विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सूचना भवन सभागार में शुक्रवार को आयोजित की गई । इस कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार व जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती प्रीतिलता मुर्मु एवं डीपीएम आनंद प्रकाश एवं मुखिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि सभी को समय समय पर बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। इसी कड़ी में आज इस कार्यशाला के माध्यम से सभी मुखियागण को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी निर्वाचित महिला मुखियाओं को प्रमंडलीय स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह, देवघर में दिया जाएगा। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सशक्त करने के लिए था। साथ ही उन्होंने बताया कि पंचायत राज विभाग नौ थीम पर कार्य कर रही है।

उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत राजपोखर एवं प्रखंड पाकुड़िया को उत्रति सूचकांक 1.0 में सम्मान मिला है। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य राज संस्थाओं में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी है। सशक्त महिला का सशक्त और प्रगतिशील समाज के निर्माण में सराहनीय योगदान है। महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आत्मविश्वासपूर्वक भाग लेने और अपने तथा अपने समुदाय से जुड़े मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से उठाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है। इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, जल और स्वच्छता जैसे प्राथमिक विषयों को प्राथमिकता देकर स्थानीय शासन की गुणवत्ता और समावेशिता को बेहतर बनाना है।

इन्हें भी पढ़ें.