सोसो खुर्द टोल प्लाजा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, बच्चों के बीच बांटी गई स्टेशनरी और मिठाई
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन : टोल मैनेजर शिवकुमार

गोला, रामगढ़ (दिलीप करमाली) : गोला प्रखंड क्षेत्र के सोसो खुर्द टोल प्लाजा में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। टोल मैनेजर शिवकुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान राष्ट्रगान गाया गया और ध्वज को सलामी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों से गणतंत्र दिवस से जुड़े सवाल पूछे गए, जिनका बच्चों ने उत्साहपूर्वक सही उत्तर दिया। इस मौके पर बच्चों के बीच स्टेशनरी सामग्री और मिठाई वितरित की गई। टोल मैनेजर शिवकुमार ने घोषणा की कि एनएचएआई के सहयोग से गांव में जल्द ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। समारोह में समाजसेवी धूमा महतो, त्रिभुवन महतो, टीम लीडर महफूज आलम, एंबुलेंस ईएमटी अशफाक अहमद, पायलट सगीर अहमद, इस्लामुल हक, करण मुंडा, मिथलेश चक्रपाणि, सुधीर कुमार दास, हीरालाल महतो, मिकाइल अंसारी, सुभाष महतो, अरविंद महतो, शाने हक, विक्की कुमार, बिपीन महतो, एकाउंटेंट अदनान सहित सभी टोलकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन पूरी गरिमा और उत्साह के साथ किया गया, जिसने ग्रामीणों के बीच उत्साह का माहौल बनाया।
गोला, रामगढ़ से दिलीप करमाली की रिपोर्ट