ताज़ा-ख़बर

बिहार चुनाव परिणाम से पहले पटना में RJD का जश्न का माहौल तेज, एक क्विंटल लड्डू का ऑर्डर, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

रिपोर्ट: VBN News Desk31 दिन पहलेबिहार

विवादित बयान के बाद RJD कार्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी, राजनीतिक पारा चरम पर

बिहार चुनाव परिणाम से पहले पटना में RJD का जश्न का माहौल तेज, एक क्विंटल लड्डू का ऑर्डर, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले पूरे राज्य में राजनीतिक तापमान चरम पर है। आज होने वाली मतगणना को लेकर जहां सभी दल सांसें थामे हुए हैं वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने जश्न की तैयारियाँ पहले ही शुरू कर दी हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी की ओर से एक क्विंटल लड्डू का विशेष ऑर्डर दिया गया है जिसे संभावित जीत के जश्न में उपयोग किया जाएगा। RJD नेताओं और कार्यकर्ताओं का दावा है कि इस बार नीतीश सरकार की विदाई तय है और बिहार का नया नायक नई सत्ता संभालेगा। सुबह से ही RJD कार्यालय और जिला इकाइयों में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी है। पार्टी समर्थकों का कहना है कि जनता परिवर्तन चाहती है और इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। कई जगहों पर ढोल-नगाड़े और पटाखों की तैयारी भी देखी जा रही है। इसी बीच गुरुवार को RJD MLC सुनील कुमार सिंह के विवादित बयान के बाद पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके। अंतरराष्ट्रीय राजनीति विश्लेषकों का मानना है कि बिहार के इस चुनाव ने देशभर का ध्यान अपनी ओर खींचा है क्योंकि राज्य का राजनीतिक समीकरण राष्ट्रीय गठबंधनों पर भी असर डाल सकता है। अब सबकी निगाहें मतगणना पर टिकी हैं। क्या यह उत्साह जश्न में बदलेगा या राजनीतिक समीकरण फिर करवट लेगा इसका फैसला कुछ घंटों में हो जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.