ताज़ा-ख़बर

सहारा परिवार ने दिखाई संवेदनशीलता, स्वर्गीय झुमक लाल निषाद के श्राद्धकर्म हेतु किया आर्थिक सहयोग

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

आर्थिक तंगी से जूझते अभिकर्ता का असामयिक निधन, पीछे छूट गया शोकाकुल परिवार

सहारा परिवार ने दिखाई संवेदनशीलता, स्वर्गीय झुमक लाल निषाद के श्राद्धकर्म हेतु किया आर्थिक सहयोग

आदित्यपुर: आरआईटी निवासी एवं सहारा इंडिया के अभिकर्ता रहे स्वर्गीय झुमक लाल निषाद के परिजनों से गुरुवार को सहारा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों, अभिकर्ताओं और निवेशकों ने मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान दिवंगत निषाद के श्राद्धकर्म के लिए 56 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। परिजनों से मुलाकात के समय वातावरण अत्यंत भावुक रहा। परिवार के सदस्य अपने प्रियजन को खोने के गम में टूटे हुए नजर आए। सहायता देने वालों में रीजनल प्रमुख राजीव कुमार, प्रबंधक संजय सिंह, एफसी मैनेजर दिलीप शर्मा, संजय कुमार राय, फील्ड वरिष्ठ जयदेव दास, समर कुमार दास, बरजो राम हांसदा, विनय जायसवाल, मुकेश कुमार, शैलेश गुप्ता, विश्वनाथ मार्डी, अजय कुमार सिंह सहित कई अभिकर्ता व निवेशक उपस्थित थे। बताया जाता है कि बीते करीब 13 वर्षों से चले आ रहे सहारा-सेबी विवाद के कारण सहारा से जुड़े करोड़ों निवेशक और लाखों अभिकर्ता आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। स्वर्गीय झुमक लाल निषाद भी इसी पीड़ा के शिकार थे। लगातार तीन वर्षों से आर्थिक तंगी से जूझते हुए वे गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए और हाल ही में उनका निधन हो गया। दिवंगत निषाद अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने एक जिम्मेदार अभिकर्ता के रूप में पहचान बनाई और कई जरूरतमंद परिवारों की मदद की। उनके असामयिक निधन से कॉलोनीवासियों, निवेशकों और सहारा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

इन्हें भी पढ़ें.