पुलिस सेवा से रिजाइन कर नवनीत ने भाजपा से दाखिल किया पर्चा
कहा- जनता का प्यार मिला तो महेशपुर को सबडिविजन बना दूंगा
पाकुड़। पुलिस सेवा से रिजाइन कर महेशपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नवनीत हेंब्रम ने मंगलवार को अलग-अलग चार सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उप समाहर्ता मनीष कुमार के समक्ष अपना नामांकन पर्चा उन्हें सौंपा । नामांकन के पश्चात मीडिया से मुखातिब हो उन्होंने कहा कि मैं लोक सेवक के रूप में महेशपुर की जनता के बीच लंबे समय तक काम किया हूं, अब जन सेवक के रूप में जनता के बीच जा रहा हूं ।
जनता का पूरा सपोर्ट और सम्मान हमे मिल रहा है। लोगों का प्रेम और प्यार हमें अब पहले से कुछ ज्यादा ही मिल रहा है। निश्चित रूप से महेशपुर की जनता पर हमें पूरा विश्वास और भरोसा है कि मुझे विधानसभा में भेजने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि महेशपुर में मैने अपने दो टर्म के कार्यकाल में बतौर डीएसपी और एसडीपीओ के रूप में यहां की बुनियादी समस्याओं को बहुत करीब से देखा है, जाना है। यहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है, लोग शुद्ध पीने का पानी के लिए तरसते हैं।
स्वास्थ्य, शिक्षा का भी हालत बहुत खराब है। स्वास्थ्य सेवा यहां के लिए लोग बंगाल के भरोसे जीने को मजबूर हैं। अगर मुझे महेशपुर की जनता ने विधानसभा में भेजा तो निश्चित रूप से महेशपुर को सब डिवीजन बनाने का सबसे पहले काम करूंगा और यहां हर बुनियादी सुविधाओं को दूर करना हमारी प्राथमिकताओं में होगी। उल्लेखनीय की नवनीत हेंब्रम जेपीएससी चौथी बैच के पुलिस अधिकारी रहे हैं और पाकुड़ में लगभग 6 वर्ष यहां उन्होंने अपनी सेवा दी है। यहां बतौर डीएसपी और महेशपुर एसडीपीओ के पद पर कार्यरत रहने के दौरान महेशपुर की जनता की मांग और प्यार ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मजबूर कर दिया। राज्य सरकार ने सोमवार को ही इनके रिजनेशन पर कोर्ट के आदेश पर स्वीकृति दी है और मंगलवार को उन्होंने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।