हेमलाल ने लिट्टीपाड़ा से भरा पर्चा
कहा- लिट्टीपाड़ा के पिछड़ेपन को दूर करने का करेंगे काम
पाकुड़। लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दो सेट में दाखिल किया। पूर्वाह्न 11:00 बजे हेमलाल मुर्मू अपने समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और नामांकन पर्चा समर्पित किया। नामांकन दाखिल कर मीडिया से रूबरू हो हेमलाल ने कहा की लिट्टीपाड़ा विधानसभा के पिछड़े पन को दूर करने के लिए रोड मैप तैयार कर जनहित में बुनियादी सुविधाओं को जनता को उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेंगे। लिट्टीपाड़ा में पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य की स्थिति बहुत ही दयनीय है। इन समस्याओं पर गंभीरता से काम करेंगे ।
कहा कि वे अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है, जनता का मनोबल और जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है, निश्चित रूप से लिट्टीपाड़ा से बड़ी मार्जिन वोट जनता उन्हें विधानसभा में भेजने का मूड बना लिया है। नामांकन करने के वक्त उनके प्रस्तावक के रूप में संगठन प्रभारी और अजीजुल इस्लाम ,विकास मुर्मू ,प्रेम नंदन मंडल, रंजन शाह मौजूद थे।