ताज़ा-ख़बर

बरवाडीह में बालू माफिया सक्रिय, बिना लेखा-जोखा के जारी है बालू उठाव, वार्ड सदस्यों ने उपायुक्त से की जांच की मांग

रिपोर्ट: अकरम 12 दिन पहलेअपराध

सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान, जलवायु संतुलन पर भी खतरा

बरवाडीह में बालू माफिया सक्रिय, बिना लेखा-जोखा के जारी है बालू उठाव, वार्ड सदस्यों ने उपायुक्त से की जांच की मांग

बरवाडीह, लातेहार : बरवाडीह प्रखंड के मंगरा, केचकी, मोरवाई, बेतला छेछानी समेत विभिन्न बालू घाटों से प्रतिदिन सैकड़ों सीएफटी बालू का अवैध रूप से उठाव और परिवहन किया जा रहा है। इसके एवज में प्रतिदिन हजारों रुपये संधारण शुल्क के रूप में एकत्र किए जा रहे हैं परंतु पिछले वर्ष से अब तक इसका कोई लेखा-जोखा मुखिया द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। वार्ड सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों का आरोप है कि बालू के अंधाधुंध उठाव में संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत है। उनके मुताबिक जब बालू परिवहन का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है तो चालान कैसे जारी हो रहे हैं यह गंभीर जांच का विषय है। इस कथित भ्रष्टाचार के कारण सरकार को प्रतिवर्ष लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है साथ ही अवैध खनन से पर्यावरण और जलवायु संतुलन पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है। जनप्रतिनिधियों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने हेतु उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से अपील की है कि किसी ईमानदार पदाधिकारी से जांच करवाई जाए, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके और सरकारी राजस्व तथा पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इन्हें भी पढ़ें.