ताज़ा-ख़बर

झारखंड के युवा पत्रकार संजीत यादव ने छोड़ा न्यूज़ वेब पोर्टल "लगातार", नए फ्लेटफॉर्म पर करेंगे आगाज

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai6 दिन पहलेझारखण्ड

संजीत ने वैसे तो लगातार छोड़ने का कारण निजी बताया है।

झारखंड के युवा पत्रकार संजीत यादव ने छोड़ा न्यूज़ वेब पोर्टल "लगातार", नए फ्लेटफॉर्म पर करेंगे आगाज

रांची : झारखण्ड के प्रसिध्य न्यूज़ वेब पोर्टल "लगातार " को संजीत यादव ने अलविदा कह दिया है। उन्होंने शनिवार को न्यूज़ में पोर्टल लगातार को छोड़ने की घोषणा की। संजीत यादव पिछले कई वर्षों से लगातार के लिए पत्रकारिता करते थे। लगातार की शुरुआती काल से ही जुड़े हुए थे। बीच में एक वर्ष के लिए उन्होंने न्यूज़ 11भारत में भी अपनी सेवा दी थी। वे लगातार के साथ दुबारा जुड़ गए थे। न्यूज़ वेब पोर्टल "लगातार " के पूर्व संजीत यादव न्यूज़ विंग के लिए काम किया था। संजीत ने वैसे तो लगातार छोड़ने का कारण निजी बताया है। अब संजीत यादव स्वतंत्र रूप से अपने नए न्यूज़ फ्लेटफॉर्म को लेकर जल्द ही मीडिया की दुनिया में आगाज करने वाले हैं।

इन्हें भी पढ़ें.